केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने शनिवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 'दूल्हा' बनने की जल्दी है और उन्होंने खुद को जनादेश आने से पहले ही विजेता घोषित कर दिया है।
पवार ने चिखली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मोदी को दूल्हा बनने की जल्दी है। वह ऐसे व्यवहार कर रहे हैं, जैसे वह शीर्ष पद के लिए चुने जा चुके हों।
गुजरात में 2002 के दंगों का मुद्दा उठाते हुए पवार ने आरोप लगाया कि अहमदाबाद में कांग्रेस सांसद एहसान जाफरी को उनके गुलबर्गा सोसायटी स्थित घर पर जिंदा जला दिया गया, जब मोदी मुख्यमंत्री थे।
उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान चुनावों से पहले किया गया है। पवार ने कहा, सामान्य तौर पर निर्वाचित सांसद प्रधानमंत्री के तौर पर अपने नेता का चुनाव करते हैं, लेकिन इस चुनाव में मोदी को जल्दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं