विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2014

मेरी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा संदेह से परे है : समाजवादी पार्टी नेता आजम खान

मेरी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा संदेह से परे है : समाजवादी पार्टी नेता आजम खान
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सोमवार को ज्यादातर रैलियों के दौरान अपने भाषण में सांप्रद्रायिकता का पुट होने के आरोपों का खंडन किया। आजम के भड़काऊ भाषण के कारण ही चुनाव आयोग ने पूरे उत्तर प्रदेश में उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी।

आजम ने दावा किया कि उनकी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा 'संदेह से परे' है।

उन्होंने कहा, 'मेरी धर्मनिरपेक्ष निष्ठा संदेह से परे है और धर्मनिरपेक्ष प्रतिबद्धता के कारण ही मैं सभी धर्मों की भावनाओं और उनके अधिकारों का सम्मान करता हूं। पिछले साल यहां आयोजित महाकुंभ और वर्ष 2007 में आयोजित अर्द्धकुंभ के दौरान मैं प्रभारी मंत्री था।'

यहां इलाहाबाद में अपनी संक्षिप्त यात्रा पर आए खान ने संवाददाताओं से कहा, 'इन समारोहों ने दुनिया भर में ख्याति अर्जित की और कोई भी इनकी तैयारियों पर सवाल खड़ा नहीं कर सकता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, धर्मनिरपेक्षता, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 204, Azam Khan, Secularism, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014