फाइल फोटो
छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में भारतीय जनता पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने सोनिया राहुल पर जमकर बोला हमला। अपनी रैली में यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अभी अभी एक किताब आई है। पीएमओ में काम करने वाले एक व्यक्ति ने किताब लिखी है। उससे पता चला कि दिल्ली में मां बेटे की सरकार चल रही है। यानी आपकी बरबादी का कारण ये मां-बेटे की सरकार है।'
मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कभी कभी राजनीति में कोई गलती तो जनता माफ कर देती है। पांच साल के लिए गुस्सा होती है। कांग्रेस ने ऐसे क्या पाप किए कि 15-15 साल बीत गए छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस का मुंह देखने को तैयार नहीं है।'
मोदी ने कहा है कि यूपीए सरकार ने जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए निर्भया फंड बनाया। इस फंड में एक हज़ार करोड़ रुपया का बजट तय किया और फिर एक रुपया भी खर्च नहीं किया। साथ ही मोदी ने प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में प्रधानमंत्री 10 साल में सिर्फ 1100 बार बोले। एक प्रधानमंत्री का ये प्रदर्शन बहुत खराब है।
मोदी ने कहा है कि 'सोनिया गांधी जी ने अमेठी की जनता को कहा कि इंदिरा जी ने अपने बेटे को अमेठी को दिया था और अब मैं अपने बेटे को अमेठी को दे रही हूं। अमेठी वालों मेरे बेटे को संभालना। और हमें क्या कहते हैं मेरा बेटा देश संभालेगा। जो बेटा अमेठी को नहीं संभाल सकता है वह देश को क्या संभालेगा।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं