पूर्वी राज्यों त्रिपुरा, असम और सिक्किम में लोकसभा की पांच सीटों के लिए आज चौथे चरण के तहत 71 से 82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं गोवा की दो सीटों के लिए हुए मतदान में आज 75 प्रतिशत वोटिंग हुई।
निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट के लिए सबसे अधिक 82 प्रतिशत, असम की तीन सीटों पर 72 प्रतिशत और सिक्किम में लोकसभा की एक और विधानसभा की 32 सीटों पर 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
वाम मोर्चा शासित त्रिपुरा की पूर्वी त्रिपुरा संसदीय सीट पर चुनाव मैदान में कुल 12 उम्मीदवार हैं, जिसमें माकपा के उम्मीदवार जितेंद्र चौधरी भी शामिल हैं जो कि राज्य के उद्योग मंत्री भी हैं। इसके अलावा कांग्रेस के सचित्रा देववर्मा, भाजपा के परिक्षित देववर्मा और तृणमूल कांग्रेस के नेता भृगुराम रियांग शामिल हैं।
1952 से 2009 के बीच माकपा ने 15 में से 11 बार तथा 1996 के बाद से यह सीट लगातार जीती है। मतदान प्रक्रिया के दौरान 11 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी आ गई, जिन्हें जल्द ही बदल दिया गया। सुबह सात बजे मतदान शुरू हो से पहले से ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्थित मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखी गईं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं