
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चाहे जितनी कोशिश कर लें, लेकिन वह वजीर-ए-आजम नहीं बन सकते, क्योंकि भाजपा के कई नेता मुखालफत कर रहे हैं और उनकी ही पार्टी का एक होशियार नेता उनको किनारे लगाने में जुटा है।
यादव ने इटावा के जसवंतनगर में आयोजित चुनावी जनसभा में कहा, 'मोदी जी आप चाहे जितनी मेहनत कर लें, आप 272 का आंकड़ा नहीं बना पाएंगे। आप होशियार हो जाइये। पार्टी में ही आपके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है। आपने लालकृष्ण आडवाणी को किनारे किया। अब एक होशियार नेता आपको किनारे लगाने की साजिश कर रहा है। आप कितनी भी मेहनत कर लें, प्रधानमंत्री नहीं बन सकते।'
उन्होंने कहा, 'भाजपा के तमाम बड़े नेता भी नहीं चाहते कि मोदी प्रधानमंत्री बनें। भाजपा के कई नेताओं ने हमसे संपर्क करके कहा है कि आप ही मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनने से रोक सकते हैं। मैं उन नेताओं को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम मोदी को रोकेंगे।'
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि भाजपा के तमाम नेता मोदी से दुखी हैं। गुजरात दंगों के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी मोदी को मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे, लेकिन उस समय आडवाणी ने उन्हें बचा लिया था। आज मोदी ने आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को किनारे कर दिया। इसे देखकर भाजपा के तमाम बड़े नेता डर गए हैं। इसलिए वे नहीं चाहते कि मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं