विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

नरेंद्र मोदी ने दिखाया कमल का निशान, चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आदेश, एफआईआर दर्ज

नरेंद्र मोदी ने दिखाया कमल का निशान, चुनाव आयोग ने दिया कार्रवाई का आदेश, एफआईआर दर्ज
मतदान के बाद अपनी तस्वीर खींचते नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद:

एक बड़े विवाद को जन्म देते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बुधवार को मुश्किल में पड़ गए। एक मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद भाजपा का चुनाव चिह्न दिखाते हुए भाषण देना मोदी को महंगा पड़ गया। चुनाव आयोग के आदेश पर गुजरात पुलिस ने राज्य के मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब मोदी द्वारा उन निर्वाचन कानूनों के उल्लंघन को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया जिनके तहत कोई भी शख्स चुनाव के दिन न तो कोई चुनावी मामला दिखा सकता है और न ही मतदान केंद्र में किसी सभा को संबोधित कर सकता है। आयोग के आदेश पर मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आयोग के आदेश के तुरंत बाद अहमदाबाद में अपराध शाखा पुलिस ने मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। मोदी के खिलाफ प्राथमिकी इस वजह से दर्ज हुई है क्योंकि आज सुबह गांधीनगर में अपना वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी का चुनाव चिह्न 'कमल' दिखाते हुए भाषण दिया।

गुजरात के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पीसी ठाकुर ने बताया, 'इस मामले में शहर की अपराध शाखा ने दो प्राथमिकी दर्ज की है।' एक प्राथमिकी उन टीवी चैनलों के खिलाफ दर्ज की गई है जिन्होंने संवाददाता सम्मेलन का प्रसारण किया था।

अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक जनप्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों के तहत प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। जिन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, उसमें कसूरवार पाए जाने पर दो साल तक की जेल की सजा हो सकती है। मोदी ने उस वक्त विवाद को जन्म दे दिया जब उन्होंने अपना वोट डालने के तुरंत बाद अपनी पार्टी का 'कमल' निशान हाथ में दिखाकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और भाजपा के लिए खुलेआम वोट मांगे। यह घटना गांधीनगर सीट के तहत अहमदाबाद के रानिप इलाके के एक मतदान केंद्र पर हुई। गांधीनगर सीट से लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के उम्मीदवार हैं।

इस घटना से क्रोधित कांग्रेस ने मोदी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई और उनकी अयोग्यता सहित कार्रवाई की मांग की। अन्य पार्टियों ने भी मोदी पर हमला किया। आम आदमी पार्टी (आप) ने तो मोदी को 'आदतन अपराधी' करार दे दिया।

शिकायत मिलने के तुरंत बाद हरकत में आए आयोग ने गुजरात के शीर्ष अधिकारियों को मुख्यमंत्री मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए।

दिल्ली में चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया, 'आयोग का मानना है कि जिस दिन पूरे गुजरात और देश के अलग-अलग हिस्सों में मतदान जारी है, उस दिन सभा कर और सभा को संबोधित कर नरेंद्र मोदी ने जनप्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 126 :1: :ए: और 126 :1: :बी: का उल्लंघन किया है।'

आदेश में कहा गया, 'लिहाजा, आयोग निर्देश देता है...नरेंद्र मोदी तथा उक्त सभा को आयोजित करने में शामिल रहे सभी लोगों के खिलाफ शिकायत या प्राथमिकी, जैसा भी मामला हो, दर्ज की जानी चाहिए।'

आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव और डीजीपी से शाम 6 बजे तक अनुपालन रिपोर्ट तलब की थी।

मोदी पर विरोधियों द्वारा किए जा रहे हमलों के बीच भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में जोर देकर कहा कि मोदी ने 'चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। संवाददाता सम्मेलन आयोजित नहीं किया गया था।' बहरहाल, लेखी ने कहा, 'चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और हम उसका आदर करते हैं। हम उसके निर्णयों का पालन करेंगे।'

धारा 126 :1: :ए: और :बी: के मुताबिक, मतदान संपन्न होने से पहले की 48 घंटे की अवधि के दौरान जनसभाओं पर पाबंदी होती है। इसके मुताबिक, 'कोई भी व्यक्ति (अ) किसी चुनाव के सिलसिले में न तो कोई जनसभा आयोजित करेगा, न जनसभा में शामिल होगा और न ही उसे संबोधित करेगा। (ब) सिनेमेटोग्राफ, टेलीविजन या ऐसे ही किसी अन्य उपकरण के जरिये भी किसी चुनावी मामले को नहीं दिखाया जाएगा।'

शाम के समय उप-चुनाव आयुक्त विनोद जुत्शी ने दिल्ली में कहा कि गुजरात सरकार ने चुनाव आयोग को अपनी अनुपालन रिपोर्ट भेजी है।

कांग्रेस ने तुरंत चुनाव आयोग का रुख किया और मोदी पर आदर्श आचार संहिता के सरासर उल्लंघन का आरोप लगाया।

दिल्ली में सवालों के जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने जोर देकर कहा कि मोदी ने 'चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है। संवाददाता सम्मेलन आयोजित नहीं किया गया था।'

बहरहाल, लेखी ने कहा, 'चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और हम उसका आदर करते हैं। हम उसके आदेशों का पालन करेंगे।'

यूं तो वोट डालने के बाद नेताओं द्वारा संक्षिप्त बयान देना एक चलन है पर मोदी ने वोट डालने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपने राजनीतिक विरोधियों को नाराज कर दिया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी ने न सिर्फ मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की बल्कि कांग्रेस के खिलाफ भी हमला बोला।

मोदी ने वोट की स्याही लगी अपनी अंगुली और 'कमल' का निशान दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से तस्वीर भी ली।

यूं तो वोट डालने के बाद नेताओं द्वारा संक्षिप्त बयान देना एक चलन है पर मोदी ने वोट डालने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अपने राजनीतिक विरोधियों को नाराज कर दिया। संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी ने न सिर्फ मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट देने की अपील की बल्कि कांग्रेस के खिलाफ भी हमला बोला। मोदी ने वोट की स्याही लगी अपनी अंगुली और 'कमल' का निशान दिखाते हुए अपने मोबाइल फोन से तस्वीर भी ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के विधि प्रकोष्ठ के सचिव के सी मित्तल ने तुरंत यह कहते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दाखिल की कि मोदी का भाषण और चुनाव चिह्न दिखाना जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 का उल्लंघन है। मित्तल ने मांग की कि मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए।

पार्टी ने शिकायत में कहा, 'विभिन्न न्यूज चैनलों पर खबर के सीधे प्रसारण से यह देखा गया कि मोदी अपना वोट डालने के लिए गांधीनगर में मतदान केंद्र पर गए।' पार्टी ने अपनी शिकायत में कहा, 'मतदान के लिए जाते वक्त वह भाजपा के लिए प्रचार कर रहे थे और इस अंदाज में भाषण दे रहे थे जिससे लगता था कि भाजपा के लिए, खुद के लिए प्रचार कर रहे हैं और वोट डाल देने के बाद उन्होंने सार्वजनिक तौर पर अपना चुनाव चिह्न दिखाया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की सेल्फी, गुजरात, अहमदाबाद, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Narendra Modi Selfie, Gujarat, Ahmedabad, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com