विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

मोदी को मनमोहन पर निशाना साधने का खेद

मोदी को मनमोहन पर निशाना साधने का खेद
फाइल फोटो
हजारीबाग (झारखंड):

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निशाना बनाने का खेद है, लेकिन उन्होंने इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना जरूर साधा।

हजारीबाग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उन्हें मनमोहन सिंह पर हमला करने का खेद है, क्योंकि कुशासन का आरोप सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर लगाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, 'मैंने कभी-कभी मनमोहन सिंह के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है, लेकिन हाल ही में कुछ पुस्तकों के प्रकाशन के बाद मैंने महसूस किया कि मुझे मनमोहन सिंह को निशाना नहीं बनाना चाहिए क्योंकि मां और बेटे सभी चीजों के लिए जिम्मेदार हैं।'

मोदी ने सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कभी-कभी बेटी और दामाद जिम्मेदार थे, और सबकुछ मां के नेतृत्व में हुआ।'

मोदी ने राहुल के उस आरोप को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात सरकार कारपोरेट घरानों को जमीन उस दर पर बेच रही है जिस दर पर कोई एक रुपये की टॉफी खरीद सकता है। राहुल ने गुजरात के विकास मॉडल की तुलना बढ़ते गुब्बारे से की थी।

मोदी ने कहा, 'क्या देश उस व्यक्ति को चुनना चाहेगा जो गुब्बारे के साथ खेलना चाहता है और टॉफी के लिए लालायित रहता है?'

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मुझे लगा कि यह चुनाव गंभीर मुद्दों पर लड़ा जाएगा। एक तरफ एलके आडवाणी, सुषमा स्वराज, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेता हैं और दूसरी तरफ एक खिलाड़ी है, जो बच्चों की तरह व्यवहार कर रहा है। 10 दिनों से गुब्बारा उनकी जुबान पर है। अब वह टॉफी की बात कर रहे हैं।'

मोदी हजारीबाग से बीजेपी उम्मीदवार व यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा के प्रचार के लिए यहां रैली कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बीजेपी, बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, हजारीबाग, मनमोहन सिंह, कांग्रेस, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, BJP, Manmohan Singh, Congress, Sonia Gandhi, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014