विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2014

मोदी, राहुल कर रहे हैं 'हेलिकॉप्टर डेमोक्रेसी', मैं कर रहा लोगों के दिए पैसे से प्रचार : केजरीवाल

मोदी, राहुल कर रहे हैं 'हेलिकॉप्टर डेमोक्रेसी', मैं कर रहा लोगों के दिए पैसे से प्रचार : केजरीवाल
वाराणसी:

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर 'हेलिकॉप्टर डेमोक्रेसी' करने का आरोप लगाते हुए खुद को आम आदमी का प्रतिनिधि बताया।

वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए अपना पर्चा दाखिल करते जाते समय रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी चुनाव प्रचार में 'बेतहाशा' खर्च कर रहे हैं। केजरीवाल ने लोगों से कहा कि वे फैसला करें कि उन्हें किस तरह का लोकतंत्र चाहिए।

केजरीवाल ने कहा, कोई कह रहा था कि मोदी विज्ञापन में 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। गांधी (राहुल ) भी ढेर सारा धन खर्च कर रहे हैं। आप टीवी, अखबार देखें, बिलबोर्ड देखें, वे वहां हैं और हर जगह हैं। केजरीवाल ने कहा, मैं एक फकीर हूं। मेरे पास पैसे नहीं हैं। मैं आपके पैसे से प्रचार करूंगा। आप फैसला करें कि आप क्या चाहते हैं।

केजरीवाल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेठी के लोगों को छला है। लोग इस उम्मीद में 'परिवार' के सदस्य को चुनते रहे कि उनके चुनाव क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा, ऐसा कुछ नहीं हुआ और वे खुद को छला महसूस कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा, वे (अमेठी के लोग) उन्हें नहीं देख पाते है। वे सिर्फ आसमान में उड़ता उनका हेलिकॉप्टर देखते हैं।

केजरीवाल ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि यह वाराणसी में नहीं हो कि आपको आसमान में उड़ता कोई हेलिकॉप्टर दिखाया जाए और बताया जाए कि आपका नेता (मोदी) वहां है...आप ही फैसला करें कि क्या आप हेलिकॉटर लोकतंत्र चाहते हैं या कोई ऐसा शख्स जो गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले जाता हो।

वाराणसी में केजरीवाल का सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से है। कांग्रेस के अजय राय भी यहां से चुनावी मैदान में हैं। केजरीवाल पिछले कई दिनों से यहां डेरा डाले हुए और रोड शो तथा डोर−टू−डोर कैंपेन के जरिये वह मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कई बार मोदी समर्थकों का विरोध भी झेलना पड़ा।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, वाराणसी लोकसभा सीट, बनारस, नरेंद्र मोदी, अजय राय, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Varanasi, Narendra Modi, Ajay Rai, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014