बीजेपी ने आज दावा किया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राज्यसभा उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल करते समय हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं किया था।
बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हलफनामे में पहली बार उनकी पत्नी का नाम बताये जाने पर कांग्रेस ने भाजपा और मोदी पर हमले जारी रखे हैं।
इस बीच बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाता सम्मेलन में एक कागज की प्रति दिखाई और दावा किया कि यह प्रधानमंत्री का हलफनामा है। उन्होंने कहा, 'यह मनमोहन सिंह का हलफनामा है, जो राज्यसभा (निर्वाचन अधिकारी) के समक्ष पेश किया गया था। हलफनामे में उन्होंने अपनी पत्नी का नाम नहीं लिखा है। हमें ऐसे मुद्दों पर बात करने की जरूरत ही क्या है?'
हालांकि प्रसाद ने यह नहीं बताया कि हलफनामा किस साल का था, लेकिन गुजरात बीजेपी के नेताओं ने दावा किया कि यह 2013 में दाखिल किया गया था जब सिंह को उच्च सदन में फिर से निर्वाचित किया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं