विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2014

वड़ोदरा में मोदी का पोस्टर हटाने की कोशिश में कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री हिरासत में

वड़ोदरा:

वड़ोदरा में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार मधुसूदन मिस्त्री ने एक जगह पर लगे मोदी के पोस्टर को हटाकर अपना पोस्टर लगाने की कोशिश की। मधुसूदन मिस्त्री और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

वड़ोदरा के डीसीपी दीपांकर त्रिवेदी ने कहा, मिस्त्री और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब उन्होंने सड़क के डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर बने विज्ञापन कियोस्क पर अपने पोस्टर लगाने की कोशिश की।

इससे पहले वड़ोदरा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे नरेंद्र रावत, वड़ोदरा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कस्तूर को भी मिस्त्री और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हिरासत में लिया गया। रावत की उम्मीदवारी उस समय वापस ले ली गई थी, जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को वड़ोदरा से चुनाव में उतारने की घोषणा की थी।

त्रिवेदी ने कहा, मिस्त्री या अन्य किसी कांग्रेसी नेता ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी। उन्होंने कहा कि इस घटना की वीडियोग्राफी देखकर इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी। मिस्त्री ने बुधवार को आरोप लगाया था कि सड़कों पर लगे विज्ञापन कियोस्क आवंटन करने में प्रशासन ने पक्षपात किया है और इन पर मोदी के पोस्टर ही प्राथमिकता से लगाए गए हैं।

मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस महासचिव हैं और उन्हें पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी के रूप में माना जाता है। नरेंद्र मोदी वड़ोदरा के अलावा उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी से कांग्रेस ने मोदी के खिलाफ अपने उम्मीदवार की अभी घोषणा नहीं की है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com