विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

अब छन्नूलाल मिश्र और गिरधर मालवीय होंगे मोदी के प्रस्तावक

वाराणसी:

मशहूर शहनाई वादक भारत रत्न दिवंगत उस्ताद बिस्मिल्ला खां के परिवार द्वारा झटका दिए जाने के बाद अब बनारस घराने के शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्र और गिरधर मालवीय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रस्तावक बनने को राजी हो गए हैं।

बनारस घराने की शास्त्रीय परंपरा के मशहूर गायक पं. छन्नूलाल मिश्र ने प्रस्तावक बनने के लिए हामी भर दी है। छन्नूलाल ने कहा, 'मैं किसी भी पार्टी के साथ नहीं हूं। मुझे सिर्फ नई सरकार से यह उम्मीद होगी कि काशी में गंगा और संगीत के लिए वह कुछ करे।'

उन्होंने बताया, 'नरेंद्र मोदी के खास और उप्र में भाजपा को मजबूती देने में जुटे अमित शाह मेरे पास आए थे। शाह ने कहा था कि मैं मोदी का प्रस्तावक बन जाऊं तो मैंने उनका प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार लिया है।'

दूसरी ओर, पं. मदन मोहन मालवीय के परिवार से जुड़े प्रो. गिरधर मालवीय ने भी मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान इस बात की पुष्टि की कि उन्हें मोदी का प्रस्तावक बनने का न्यौता मिला है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। मालवीय ने कहा, 'मोदीजी का प्रस्तावक बनने का संदेश मिला है। मैं तैयार हूं क्योंकि मोदी के पास देश को आगे ले जाने का विजन है।'

इससे पहले, उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के बेटे जामीन हुसैन ने मोदी का प्रस्तावक बनने से इनकार कर दिया। हुसैन ने कहा, 'भाजपा के लोग मेरे पास आए थे। उन्होंने प्रस्तावक बनने की बात बताई। मुझे लगा कि किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेना है, लेकिन मुझे बताया गया कि मोदी का प्रस्तावक बनना है।'

हुसैन ने कहा, 'मैंने उनसे पूछा कि प्रस्तावक का मतलब क्या होता है तो वे लोग साफ-साफ कुछ नहीं बता पाए। मैंने उनसे साफतौर पर कह दिया कि हम किसी तरह की राजनीतिक गतिविधियों में कभी भाग नहीं लेते इसलिए हम आगे भी राजनीति से दूर रहना चाह रहे हैं।'

प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केवल इतना कहा कि प्रस्तावकों की सूची अभी तैयार की जा रही है, जल्द ही उसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बीजेपी, वाराणसी, छन्नूलाल मिश्र, गिरधर मालवीय, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, BJP, Varanasi, Chhannulal Mishr, Girdhar Malviya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com