
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से पार्टी उम्मीदवार मीसा भारती पर ईवीएम तोड़ने का आरोप लगा है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने को लेकर मीसा के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज करायी।
बिहार के अपर निर्वाची पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय सीट के विक्रम विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 34 में अपने अंगरक्षक के साथ प्रवेश की थीं, जिसको लेकर उनके खिलाफ बिहटा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उन्होंने बताया कि मीसा के उक्त मतदान केंद्र से जाने के कुछ देर बाद वहां की ईवीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है और इस मामले में एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसने ईवीएम को तोड़ा।
इस बीच मीसा ने भी बिहटा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने उक्त मतदान केंद्र पर कब्जा किए जाने और उनके साथ बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया है।
वहीं राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि मीसा जब उक्त मतदान केंद्र पहुंची तो उन्होंने उसे अंदर से बंद पाया और कुछ लोगों के अलावा वहां तैनात मतदानकर्मी और होमगार्ड जवान मतदान केंद्र के भीतर थे। उन्होंने कहा कि मीसा द्वारा इसका विरोध किए जाने पर वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की तथा उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं