एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एनडीए से जुड़ने के शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के दावे को गलत करार देते हुए उसे 'साल का सबसे बड़ा मजाक' करार दिया है।
आपको बता दें कि शिवसेना प्रमुख ने एनडीटीवी को दिेए विशेष साक्षात्कार में कहा था एनसीपी नेता शरद पवार की मंशा थी कि वह एनडीए में शामिल हो जाएं, लेकिन हमने इसका विरोध किया और उनको एनडीए में शामिल होने से रोका। उद्धव का कहना है कि पवार हमेशा अपने सारे विकल्प खुले रखते हैं।
पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस नीत यूपीए गठबंधन का हिस्सा रहे शरद पवार ने उद्धव के इस बयान को सिरे से खारिज किया है। पवार ने उद्धव के बयान को बचकाना और गैरजिम्मेदार करार देते कहा, 'मुझे उनके सोच के स्तर के लिए खेद है। यही वजह है कि शिवसेना नीचे जा रही है और उसके नेता उद्धव को छोड़कर जा रहे हैं। कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं