विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2014

चेहरा नहीं, मुद्दों के आधार पर देंगे लोग वोट : जयंत चौधरी

नई दिल्ली:

मथुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कड़े मुकाबले का सामना कर रहे वर्तमान सांसद जयंत चौधरी ने स्वीकार किया है कि उनकी प्रतिद्वंद्वी एवं गुजरे जमाने की बॉलीवुड ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी की छवि लोगों को आकर्षित करने वाली है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनका अपने निर्वाचन क्षेत्र से वास्तविक संबंध है और लोग चेहरे नहीं, बल्कि मुद्दों के आधार पर वोट देंगे।

राष्ट्रीय लोकदल के 35 वर्षीय नेता और पार्टी प्रमुख अजित सिंह के पुत्र मथुरा तथा उन सात अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं जहां पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वह अपने खिलाफ सत्ता विरोधी लहर की बात से इनकार करते हैं।

चौधरी ने भाजपा से अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी, जिन्होंने पिछले चुनाव में उनके लिए प्रचार किया था, पर हमला बोलते हुए प्रेट्र से कहा, 'गंभीर राजनीति को गंभीर लोगों की जरूरत है, न कि चेहरों की। यह आसान नहीं है, यह भूमिका निभाने जैसा नहीं है। आपको अपना दिल खोलना होता है और अपने लोगों के बीच रहना होता है।'

उन्होंने कहा, 'यह वैसा नहीं है कि आप मास्क पहन लें और कुछ संवाद दोहरा दें तथा जनता आपके साथ आ जाएगी।' यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा द्वारा उनके खिलाफ हेमा मालिनी को उतारे जाने से उनकी संभावना कमजोर हो सकती है, चौधरी ने कहा कि संसद में उनका प्रदर्शन, राज्यसभा में हेमा मालिनी के प्रदर्शन से काफी बेहतर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, जयंत चौधरी, हेमा मालिनी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mathura Loksabha Constituecny, Jayant Chowdhary, Hema Malini, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com