चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता ने चुनावी व्यय के आकलन में लागू पाबंदी की आलोचना करते हुए ऐलान किया उनकी पार्टी प्रावधानों को चुनौती देने के लिए अदालत का रुख करेगी।
चुनावी रैलियों के व्यय आकलन की कार्यप्रणाली को लेकर चुनाव आयोग पर बरसते हुए उन्होंने पार्टी की ओर से उम्मीदवारों का परिचय कराने के लिए आयोजित रैलियों के व्यय को भी खाते में शामिल किए जाने की आलोचना की।
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'यह और कुछ नहीं बल्कि लोकतंत्र का मजाक है। इस नियम के कारण मैं अपने पार्टी के उम्मीदवारों का परिचय नहीं करा सकती। यहां तक कि मैं उम्मीदवार के नाम का भी उल्लेख नहीं कर सकती हूं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं