जम्मू-कश्मीर में त्रिशंकु विधानसभा के बीच नई सरकार को लेकर जोड़तोड़ शुरू हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि वह पीडीपी से बातचीत के लिए तैयार है तो बीजेपी भी पीडीपी या नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावनाओं पर विचार कर रही है।
वहीं विधानसभा चुनाव के हार के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल एनएन वोहरा को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपने से पहले उमर ने ट्वीट किया था कि कल राज्यपाल से मिलते ही मेरा परिचय बदल जाएगा। इस बार चुनाव में उमर की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को सिर्फ 15 सीटों पर संतोष करना पड़ा है हालांकि राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में उनकी पार्टी की भूमिका अब भी अहम मानी जा रही है।
वहीं अभी तक पीडीपी ने सरकार बनाने पर कोई फैसला नहीं लिया है। कोर कमेटी के सदस्यों के बीच बातचीत अभी चल रही है। पीडीपी बीजेपी के साथ गठबंधन के फायदों का आकलन करने में जुटी है। पीडीपी को निर्णय लेना है कि वह किसके साथ जाती है। पीडीपी चाहती है कि छह सालों तक उसका सीएम हो जबकि बीजेपी रोटेशन चाहती है। पहले तीन साल में बीजेपी का सीएम हो।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं