विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2014

नरेंद्र मोदी पर सोनिया गांधी का वार, क्या झूठ बोलने वाला व्यक्ति पीएम पद के लिए उपयुक्त है

नरेंद्र मोदी पर सोनिया गांधी का वार, क्या झूठ बोलने वाला व्यक्ति पीएम पद के लिए उपयुक्त है
फाइल फोटो
रामगढ़ (झारखंड):

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या झूठ बोलने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त है।

मोदी का नाम लिए बगैर सोनिया ने झारखंड के रामगढ़ में एक चुनाव सभा में कहा, 'हमारी जनता सांप्रदायिक सौहार्द में विश्वास करती है। हम देश को जोड़ने में यकीन करते हैं, तोड़ने में नहीं।' उन्होंने कहा, 'मैं आपसे सवाल करना चाहती हूं। जो व्यक्ति बड़े-बड़े वादे करता है और झूठ बोलता है, क्या वह प्रधानमंत्री पद के लिए उपयुक्त है? देश में कई गंभीर मुद्दे हैं जिनका समाधान होना है।'

मोदी द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस की आलोचना किए जाने का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सोनिया ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और सिर्फ कांग्रेस ने ही इसको खत्म करने के लिए कदम उठाए हैं।

सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने विकास के कई कार्यक्रम चलाएं हैं और बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर भी कई कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा, 'किसी भी देश के पास खाद्य सुरक्षा कानून की तरह कानून नहीं है। दूसरी ओर मनरेगा रोजगार के अवसर मुहैया करा रहा है।'

झारखंड में माओवाद का जिक्र करते हुए सोनिया ने माओवादियों से अपील की कि वे हथियार डाल दें और मुख्य धारा में लौट आएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, झारखंड में सोनिया की रैली, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sonia Gandhi, Narendra Modi, Sonia Gandhi In Jharkhand, Lok Sabha Polls 2014, General Polls 2014