नरेंद्र मोदी और भाजपा पर नए सिरे से हमला बोलते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत को ऐसी सरकार नहीं चाहिए, जो 'हिन्दु-मुसलमानों को लड़ाए।' राहुल ने यहां एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि क्योंकि ये लोकसभा चुनाव हैं, स्थानीय तमिल दल, जिनके साथ कांग्रेस गठबंधन नहीं कर पाई, दिल्ली में सरकार नहीं बनाएंगे।
उन्होंने कहा, 'आप सुनिश्चित करें कि दिल्ली में गरीब हितैषी, धर्मनिरपेक्ष सरकार सत्ता में आए। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो घृणा और क्रोध को बढ़ावा देती है। हमें ऐसी सरकार की जरूरत नहीं जो हिन्दू-मुसलमानों को लड़ाए।'
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश को ऐसी सरकार की भी जरूरत नहीं है, जो 'एक राज्य से विचारों को दूसरों पर थोपे।' पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने के कारण कठिन चुनौती का सामना कर रहे कार्यकर्ताओं में जोश भरने के उद्देश्य से राहुल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि कांग्रेस खुद के दम पर चुनाव लड़ रही है और समझौते की कोई जरूरत नहीं थी।
उन्होंने कहा, 'मुझे अपने कार्यकर्ताओं को देखकर गर्व है जो उर्जा से भरे हैं और चुनाव लड़ने तथा कांग्रेस के बैनर तले लड़ने को तैयार हैं । अब हमें समझौता नहीं करना होगा।' कांग्रेस के साथ लंबे समय तक सहयोगी रही द्रमुक मार्च 2013 में संप्रग गठबंधन से अलग हो गई थी।
उन्होंने विश्वास जताया कि 24 अप्रैल को होने वाले मतदान में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और कहा कि कांग्रेस अपनी लड़ाई केवल लोकसभा चुनावों तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि भविष्य में सरकार बनाने के लिए भी लड़ेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं