विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2014

तमिलनाडु : जयललिता और नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

तमिलनाडु : जयललिता और नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव ने एक दूसरे के शुभचिंतक माने जाने वाले नरेंद्र मोदी और जयललिता के रिश्तों में दरार डाल दी है। पहली बार जयललिता ने खुल को नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

जयललिता ने मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने कावेरी जल के मुद्दे पर तमिलनाडु की जनता को धोखा दिया है। जवाब देने में मोदी ने भी देर नहीं की।

उन्होंने चेन्नई में अपनी रैली के दौरान कहा कि एआईएडीएमके और डीएमके को लोगों के भलाई की चिंता नहीं है, बल्कि उनका वक्त तो सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगाने में ही बीत जाता है।

दरअसल बीजेपी इस बार तमिलनाडु में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। यहां बीजेपी छह स्थानीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, जयललिता, नरेंद्र मोदी, Tamil Nadu, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Jayalalitha, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com