
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रहार जारी रखते हुए आज कहा कि अगर मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो देश जल उठेगा। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस मोदी के खिलाफ ‘गुजरात का कसाई’ जैसे तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर चुकी है।
ममता बनर्जी ने कहा, 'भारत अंधकार युग में लौट जाएगा। अगर वह प्रधानमंत्री बने तो भारत जल उठेगा।' उन्होंने कहा कि जो ‘व्यक्ति अलगाववादी राजनीति करता है’ वह देश का नेतृत्व नहीं कर सकता।
ममता ने दावा किया कि मोदी ने यह मान लिया है कि वह प्रधानमंत्री बन गए हैं। उन्होंने कहा, 'वह कोई अकेले शेर नहीं हैं। मायावती, जयललिता और मुलायमजी जैसे और भी बहुत से नेता हैं। वे भी शेर हैं।' उन्होंने कहा, 'और सबसे भयावह शेर रॉयल बंगाल टाइगर होता है, जो बंगाल में है।'
ममता ने कहा, 'नेता जो भारत की अगुवाई करेगा वह महात्मा गांधी, नेताजी, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसा होना चाहिये। ऐसा नहीं होना चाहिए, जिसकी विचाराधारा धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने की हो।' बनर्जी ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति जिस पर दंगा कराने का आरोप है, उसे भारत जैसे बहु भाषी और बहु धर्मी देश का नेतृत्व नहीं करना चाहिए।
मोदी द्वारा उनकी एक पेंटिंग 1.8 करोड़ में बिकने के बारे में लगाए गए आरोपों पर ममता ने कहा, 'उन्हें कोई टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की जांच करनी चाहिए। कोई आकर उनके कान में कुछ भी कह जाता है और वे तुरंत उसे उगल देते हैं। एक व्यक्ति जो अपनी जबान पर काबू नहीं कर सकता, वह देश को कैसे काबू में रख पाएगा।'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मीडिया के एक वर्ग पर भी मोदी का समर्थन करने के लिए कारपोरेट जगत के इशारों पर नाचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'कृपया मुझे प्रशासन और राजनीति पर उपदेश नहीं दें।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं