विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2014

मुझे लगा कि मैं दम घुटने से मर जाऊंगी : ममता

मुझे लगा कि मैं दम घुटने से मर जाऊंगी : ममता
फाइल फोटो
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके होटल के कमरे में आग लगने की घटना के बाद शुक्रवार को कहा, 'मुझे लगा कि मेरा दम घुट जाएगा।'

ममता बनर्जी ने जब शौचालय में थीं तब उन्होंने शोरशराबा सुना और जब वह बाहर आईं तो कमरे में धुआं भरा पड़ा था। उन्होंने कहा, 'मैं कुछ नहीं देख पाई, क्योंकि वहां हर तरफ धुआं था। किसमत से कमरे का दरवाजा बंद नहीं था और मैं खुद को कंबल से ढंक कर वहां से भागी। मेरे फेफड़े में बहुत सारा धुआं चला गया था और मुझे लगा मेरा दम घुट जाएगा।'

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख मालदा में प्रचार के दौरान शहर के एक निजी होटल में ठहरी हुई थीं। इस दौरान उनके वातानुकूलित कमरे में आग लग गई, जिसके बाद कमरे में धुआं फैल गया।

बीरभूम जिले के नलहाटी में रैली करने से पहले उन्होंने कहा, 'पूरी रात मुझे सांस में तकलीफ हुई और ऑक्सीजन लेना पड़ा। इसके बावजूद मैं ठीक नहीं हूं, लेकिन मैं अपना कार्यक्रम रद्द नहीं कर सकती।'

पार्टी नेताओं को इस घटना के पीछे षडयंत्र नजर आ रहा है और वे निर्वाचन आयोग पर ममता को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया न कराने का आरोप लगा रहे हैं। इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। चौधरी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि मामले की सीबीआई से जांच करानी चाहिए।'

तृणमूल नेता और राज्य के खेल मंत्री मदन मित्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कमरे में जहरीला धुआं छोड़ा गया, जबकि महासचिव मुकुल राय ने निर्वाचन आयोग को इस संबंध में पत्र लिखा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त वीएस संपत और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकार सुनील कुमार गुप्ता को लिखे अपने पत्र में उन्होंने ममता को पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध न कराने का आरोप निर्वाचन आयोग पर लगाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ममता बनर्जी, मालदा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mamta Banerjee, Malda, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com