भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी द्वारा 'रीकाउन्टिंग मिनिस्टर' कहे जाने पर भड़कते हुए वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा, "मैं भी उन्हें 'एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर' कह सकता हूं..."
पी चिदंबरम ने कहा, "(नरेंद्र) मोदी जी आदतन झूठे हैं... शिवगंगा में कोई रीकाउन्टिंग नहीं हुई थी... वह यह बात जानते हैं... फिर भी झूठ बोलते हैं... अगर वह मुझे 'रीकाउन्टिंग मिनिस्टर' कहना बंद नहीं करेंगे, तो मैं भी उन्हें 'एनकाउंटर चीफ मिनिस्टर' कह सकता हूं..."
पी चिदंबरम का यह कटाक्ष नरेंद्र मोदी के राज्य गुजरात में हुए कथित फर्जी एनकाउंटरों तथा उन आरोपों की तरफ इशारा करता है कि इन एनकाउंटरों में से कुछ में उनके करीबी सहयोगी तथा राज्य के तत्कालीन गृहमंत्री अमित शाह का हाथ था, जो इस वक्त उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान के प्रभारी हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु में की गई रैलियों में कई बार इस बात का ज़िक्र किया कि पी चिदंबरम वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव के दौरान शिवगंगा सीट से बहुत कम अंतर से जीते थे, जिससे जुड़ा मुकदमा कोर्ट में चल रहा है।
सात बार शिवगंगा संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके पी चिदंबरम वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 3,500 वोटों से जीते थे, और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अन्नाद्रमुक के आरएस कन्नप्पम ने मद्रास हाईकोर्ट में आरोप लगाया था कि सरकारी अधिकारियों ने पक्षपातपूर्ण ढंग से उन्हें मिले वोट कांग्रेस नेता (चिदंबरम) के खाते में जोड़ दिए।
लोकसभा चुनाव, 2014 में चिदंबरम ने चुनाव न लड़ने का निर्णय किया है, जिसके बाद कांग्रेस ने उनके 42-वर्षीय व्यवसायी पुत्र कार्ती को टिकट दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं