विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2014

मथुरा में जल्द ही घर खरीदूंगी : हेमा मालिनी

मथुरा में जल्द ही घर खरीदूंगी : हेमा मालिनी
मथुरा:

चुनावों के बाद ‘बृज भूमि’ छोड़ने की बातें खारिज करते हुए मथुरा से भाजपा की उम्मीदवार और बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने  कहा कि वह जल्द ही इस संसदीय क्षेत्र में एक ‘घर खरीदने’ वाली हैं।

हेमा ने संवाददाताओं को बताया, मैं भगवान श्रीकृष्ण की भक्त हूं। मैं यहां रहना चाहती हूं और बृज भूमि के लिए काम करना चाहती हूं...मथुरा में एक घर खरीदने की बातचीत अंतिम चरण में है। भगवान श्रीकृष्ण एवं यमुना की भूमि को ‘काफी बदतर स्थिति’ में बताते हुए गुजरे जमाने की ‘ड्रीम गर्ल’ ने कहा कि वह इस शहर को बेहतर बनाना चाहती हैं।

हेमा ने कहा, भगवान श्रीकृष्ण की भूमि काफी बदतर स्थिति में है। यमुना का पानी प्रदूषित है। सड़कों की हालत, पेयजल और बिजली आपूर्ति बदतर स्थिति में है। मेरे पूजनीय श्रीकृष्ण की तरह मैं ये सारी चीजें ठीक कर दूंगी। भाजपा नेता ने दावा किया कि उन्हें नोएडा और गाजियाबाद से चुनाव लड़ने की पेशकश की गई थी पर उन्होंने मथुरा को अपने चुनाव क्षेत्र के तौर पर चुना।

हेमा ने कहा, राज्यसभा सदस्य के तौर पर मैं क्षेत्र की समस्याएं नहीं जानती थीं। बहरहाल, ग्रामीण क्षेत्रों में मेरे प्रचार से मैं जिले की बुनियादी समस्या को समझ सकती हूं। मशहूर बॉलीवुड अदाकारा ने दावा किया कि सत्ता में आने पर वह मथुरा को पर्यटन केंद्र के तौर पर विकसित करेंगी। उन्होंने कहा, गोवर्धन, नंदगांव, बरसाणा, वृंदावन को रेल मार्ग से जोड़ना मेरी प्राथमिकता होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, मथुरा में घर खरीदेंगी हेमा, मथुरा, Hema Malini, Mathura, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014