विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2014

गिलानी से मिला था, लेकिन मोदी का कोई संदेश नहीं ले गया : संजय सराफ

श्रीनगर:

एनडीए के घटक दल से जुड़े संजय सराफ ने इस बात की पुष्टि की है कि वह सैयद शाह गिलानी से मिले थे, लेकिन उन्होंने इस खबर का खंडन किया कि वह उनके पास नरेंद्र मोदी का कोई संदेश लेकर गए थे।

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की युवा शाखा के प्रमुख सराफ ने कहा कि इन अलगाववादी नेता के साथ उनका संबंध व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कई सालों से गिलानी से मिलता रहा हूं। लेकिन जो खबर आई है, उस संदर्भ में मैं उनसे नहीं मिला था।' उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि गिलानी ने दावा किया है कि बीजेपी नेता मोदी के साथ वार्ता शुरू करने के वास्ते दो दूत उनसे मिले थे और उन दूतों में उनका भी नाम है तब वह बिहार से यहां आए।

सराफ ने कहा, 'यह बिल्कुल ही बेबुनियाद खबर है। इस साल मार्च के प्रारंभ में गिलानी को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया, तब से मैं उनसे नहीं मिला।' जब उनसे मीडिया की इस खबर के बारे में पूछा गया कि दो दूतों में एक के रूप में उनका नाम आया है तो उन्होंने कहा कि वह उस समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी विकल्पों पर गौर रहे हैं, जिसने झूठ फैलाने के लिए यह खबर छापी और उनका नाम ऐसे प्रकरण में घसीटा जिसका हिस्सा वह थे ही नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीए, एलजेपी, संजय सराफ, सैयद अली शाह गिलानी, नरेंद्र मोदी, कश्मीर, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, NDa, LJP, Sanjay Sharaaf, Syed Ali Shah Gilani, Narendra Modi, Kashmir, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com