विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2014

बनारस का दिल जीतने जा रहा हूं : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी

बनारस का दिल जीतने जा रहा हूं : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह इस बार बनारस की जनता का दिल जीतने जा रहे हैं। मोदी इस जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। मोदी ने कहा कि बनारस से चुनाव लड़ने का फैसला पार्टी का है। कोई एक सीट छोड़ने के सवाल पर मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि जीत एक प्रकार का ऋण होगा जो आजीवन नहीं चुकाया जा सकता है। कोई एक सीट छोड़ने का निर्णय भी जनता पर निर्भर रहेगा।

बनारस में मुस्लिम समुदाय में नरेंद्र मोदी के खौफ के प्रश्न पर मोदी ने कहा कि मैं किसी को हराने के लिए बनारस नहीं जा रहा हूं। मैं बनारस में दिलों को जीतने जा रहा हूं। मैं बनारस में हर समाज के लोगों से मिलूंगा और सीधा मिलूंगा। तब सभी लोगों का भय दूर हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी बड़े नेता को दरकिनार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन से ही पार्टी चल रही है।

जयललिता की आलोचना के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को आलोचना करने का हक है। मैं राजनीति में छुआछूत में विश्वास नहीं करता हूं। व्यक्तिगत स्तर पर मित्रता है, वैचारिक स्तर पर मतभेद हो सकता है। उन्होंने कहा कि छुआछूत की राजनीति लोकतंत्र को बल नहीं देती है।

गुजरात में महिला सशक्तिकरण की प्रश्न के जवाब में मोदी ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ क्राइम के मामले में सबसे खराब 10 राज्य में सात में कांग्रेस है और बाकी तीन में कांग्रेस के  सहयोगियों की सरकार है। महिला सम्मान हमारी प्राथमिकता है।
इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।

राजनीति में बदले की भावना से काम करने के प्रश्न के जवाब में नरेंद्र मोदी ने कहा, जनता सरकार हिसाब चुकता करने के लिए नहीं बनाती, जनता की भलाई करने के लिए सरकार चुनी जाती है।

राजनीति का अपराधिकरण देश में चिंता का विषय है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी दल का नेता क्यों न हो, मैं सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करूंगा का विशेष कोर्ट बनाएं और एक साल में नेताओं के खिलाफ केस को पूरा किया जाए।

मोदी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग नहीं किया जाएगा। इनका सहारा लेकर किसी को भी प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। मैं देश का भला करने में अपनी शक्ति का इस्तेमाल करूंगा।

पूंजीपतियों के साथ के सवाल पर मोदी ने कहा कि गुजरात में 14 साल का कामकाज देखें। गुजरात की प्रति व्यक्ति आय अन्य राज्यों से आगे है। 57 प्रतिशत नौकरी गुजरात में है। विकास दर बढ़ी, किसान का भला हुआ। टूरिज्म बढ़ा। स्माल स्केल इंडस्ट्री में देश के विकास का 80 प्रतिशत गुजरात में हुआ है।

मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की ऐसी सरकार है जो मोदी के इतने पाप के बावजूद कुछ नहीं कर पाई क्यों...

इस साक्षात्कार में मोदी ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मेरे अच्छे रिश्ते हैं। एएनआई को दिए इस इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी ने कहा कि जयललिता से भी मेरे अच्छे रिश्ते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, एएनआई इंटरव्यू, बनारस लोकसभा सीट, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुुनाव 2014, Narendra Modi, ANI Interview, Varanasi Loksabha Seat, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com