
मध्य प्रदेश में गुरुवार को होने वाले अगले दौर की वोटिंग से पहले यहां के वोटरों को घृणास्पद पर्चे मिल रहे हैं, जिसमें 'भारत को बांग्लादेश से आए तीन करोड़ मुस्लिम घुसपैठियों से मुक्ति दिलाने' और 'गद्दारों से कश्मीर को आजाद कराने' का आह्वान किया गया है।
राज्य के पश्चिमी हिस्से में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकर्ता घर-घर जाकर ये पर्चे बांट रहे हैं।
राज्य में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने इस संबंध में अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस पर्चे में किसी पार्टी का नाम या चुनाव चिह्न तो नहीं है, लेकिन इसमें बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तस्वीरे जरूर हैं।
इसमें लोगों से वोट करने का आग्रह करते हुए कहा गया है, 'इस बार नहीं, तो कभी नहीं'। इसके साथ ही इसमें एक स्पष्ट बहुमत वाली मजबूत केंद्र सरकार की जरूरत पर भी जोर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं