विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2014

गुजरात का विकास मॉडल एक 'टॉफी मॉडल’’ : राहुल

गुजरात का विकास मॉडल एक 'टॉफी मॉडल’’ : राहुल
लातूर (महाराष्ट्र):

नरेंद्र मोदी पर किए गए तीखे हमले में राहुल गांधी ने उनके द्वारा प्रचारित किए जाने वाले गुजरात मॉडल को आज 'टॉफी मॉडल' करार दिया। उन्होंने कहा कि इससे राज्य में केवल एक उद्योगपति को फायदा पहुंचा है और किसानों एवं गरीबों की अनदेखी कर दी गई।

उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने प्रचार पोस्टरों में महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है। इसके पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मंगलूर (कर्नाटक) के पबों में महिलाओं की पिटाई की और गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी ताकत एवं पुलिस मशीनरी का इस्तेमाल एक महिला के फोन को टैप करने के लिए किया।

राहुल ने एक चुनावी रैली में यहां कहा, 'गुजरात मॉडल के बारे में मैं आपको बताना चाहता हूं। क्या आपने आडवाणी के बारे में सुना है। आडवाणी, जसवंत सिंह को दरकिनार कर दिया गया है। अब एक नए नेता का उदय हुआ है। वह नरेंद्र मोदी हैं। इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी और आडवाणी की भागीदारी हुआ करती थी। अब मोदी और अडानी की भागीदारी है।'

उन्होंने कहा, 'औरंगाबाद के आकार की भूमि (45000 एकड़) महज 300 करोड़ रुपये में दे दी गई। यह टॉफी मॉडल है, गुजरात मॉडल नहीं। एक रुपये में आपको यहां टॉफी मिलती है। उनकी जमीन को एक रुपये प्रति मीटर के दाम पर बेच दिया गया..यह गरीबों और किसानों की जमीन थी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, कांग्रेस, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, गुजरात, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Rahul Gandhi, Congress, Narendra Modi, Gujrat, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014