विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

भगवान देश को इस तरह के मॉडल से बचाए : सोनिया का मोदी पर निशाना

पंजाब/बरनाला:

पंजाब के बरनाला में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रैली के दौरान गुजरात मॉडल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज भी वहां ऐसे गांव हैं, जो पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। गुजरात में 5 साल तक की उम्र का हर दूसरा बच्चा कुपोषण का शिकार है। गुजरात में उद्योगपति को कौड़ियों के दाम जमीन दे दी जाती है। सोनिया ने जोर देकर कहा कि भगवान देश को इस तरह के मॉडल से बचाए। इसमें बहुत समस्याएं हैं।

बरनाला में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ पंजाब नहीं बल्कि देश का भविष्य तय करेगा।

सोनिया ने कहा कि पंजाब की हरित क्रांति पूरे देश के लिए मिसाल हैं। यहां के किसान अन्न दाता हैं। कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए एमएसपी लगातार बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल में हमारे सिख भाइयों की जमीन छिनी जा रही हैं और अकाली दल इसके खिलाफ कुछ नहीं कर रहा है।

सोनिया ने कहा कि मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि आप गलत रास्ता नहीं, कांग्रेस को चुनेंगे और इस देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, पंजाब, गुजरात मॉडल, नरेंद्र मोदी, Sonia Gandhi, Punjab, Gujarat Model, Narendra Modi, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014