विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2014

सपा नेता नरेंद्र भाटी के खिलाफ विवादित बयान देने पर एफआईआर दर्ज

गौतम बुद्धनगर:

गौतम बुद्ध नगर के सपा उम्मीदवार नरेंद्र भाटी ने अपने पहलवानों को कहा, अपने−अपने गांव में 90 फीसदी वोटिंग करवाएं। डरने की बात नहीं, लखनऊ में सरकार अपनी है। सोमवार को दिए इस विवादित बयान के चलते मंगलवार को भाटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है।

कुछ ही दिन पहले शरद पवार ने अपने वोटरों को दो बार वोट देने की सलाह दी। जब सब तरफ से खिंचाई हुई तो कहा कि मज़ाक में कहा था।

अब नोएडा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र भाटी ने अपने पहलवानों को सलाह दी है कि अपने−अपने गांव में 90 फीसदी वोटिंग करवाएं और फिर दूसरे पोलिंग बूथ पहुंच जाएं। डरने की बात नहीं सरकार अपनी है। बात की झोंक में भाटी अपने पहलवानों को यह भी कह गए हैं कि मुख्यमंत्री से आश्वासन मिला है कि सभी मुकदमें वापस ले लिए जाएंगे।

ये वही सपा नेता नरेंद्र भाटी हैं जिनकी शिकायत पर अखिलेश यादव ने आइएएस दुर्गाशक्ति नागपाल के ख़िलाफ़ कार्रवाई की। अब ये नोएडा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं और अपने लोगों को समझा रहे हैं कि चुनाव को कैसे मैनेज किया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com