भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी अमित शाह के खिलाफ ‘बदला लेने’ संबंधी हाल के बयान के मामले में बिजनौर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि बिजनौर जिला प्रशासन ने शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
अमित शाह ने गुरुवार को शामली में एक सभा में कहा था कि यह चुनाव अपमान का बदला लेने का है। यह इलाका पिछले साल के दंगों के दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित रहे इलाकों में से एक है। शनिवार को शामली के डीएम ने अमित शाह के बयान के टेप को चुनाव आयोग के पास भेज दिया, जिसकी जांच की जा रही है। (पढ़ें-शाह के बयान पर विवाद गर्माया)
सूत्रों ने बताया कि शाह के विवादित बयान को दिल्ली में चुनाव आयोग के मुख्यालय ‘निर्वाचन सदन’ भेज दिया गया है । चुनाव आयोग कल होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर कोई फैसला कर सकता है।
बहरहाल, शाह के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किए जाने को लेकर बीजेपी ने सपा, कांग्रेस और बसपा पर यह कहते हुए हमला बोला कि उत्तर प्रदेश में चुनावों को सांप्रदायिक रंग देने की सोची-समझी साजिश के तहत ऐसा किया गया है और यह कार्रवाई वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का एक वीडियो क्लिप चलाकर दिखाया और जोर देकर कहा कि शाह की तरफ से 'बदला' शब्द का इस्तेमाल कोई असामान्य बात नहीं है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी ओहायो में चुनाव प्रचार के दौरान इस शब्द का प्रयोग किया था। प्रसाद ने कहा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी ओहायो के लोगों से कहा था कि मतदान सर्वश्रेष्ठ बदला है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं