विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2014

नरेंद्र मोदी से कसाई भी शर्माता है : आरजेडी प्रमुख लालू यादव

फाइल फोटो

पटना:

लोकसभा चुनावों के दौरान नेताओं की बेलगाम ज़ुबान का सिलसिला नहीं थम रहा है। इस बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद अध्यक्ष ने मोदी पर हमला किया है। लालू ने कहा है कि मोदी से कसाई भी शर्माता है।

इससे दो दिन पहले तृणमूल के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मोदी को गुजरात का कसाई बताया था। इसके अलावा सोमवार को ही कांग्रेस ने मोदी की एक सीडी जारी कर बीजेपी से उसका जवाब मांगा था।

सोमवार को लालू यादव ने उन्हें कसाई से भी बुरा बता दिया। एक ट्वीट कर लालू ने कहा, 'मैं धरतीपुत्र हूं। मैंने मां का भी दूध पिया है, गाय और भैंस का भी। वह हमसे क्या लड़ेंगे जिन्हें देखकर कसाई भी शर्माता हो!'

तृणमूल कांग्रेस ने एक ही दिन पहले ट्वीट कर नरेंद्र मोदी का गुजरात का कसाई बताया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, नरेंद्र मोदी, कसाई वाला बयान, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lalu Prasad Yadav, Narendra Modi, Butcher Statement, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com