आम आदमी पार्टी के संयोजक और बनारस में भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी ताल ठोंकने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन कर भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसके कार्यकर्ता आप पार्टी के लोगों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मोदी यह ठीक नहीं कर रहे हैं।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि वाराणसी की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने आज सांप्रदायिकता के मुद्दे से इतर कहा कि हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार और महंगाई से है।
अमेठी लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार कुमार विश्वास की जीत का दावा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव हार रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ था, जहां पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक, आप के दो कार्यकर्ताओं नंदन मिश्रा और अंकित लाल की वाराणसी के अस्सी घाट पर कुछ लोगों के साथ बहस हो गई थी, जिसने उग्र रूप धारण कर लिया और कुछ लोगों ने अंकित पर हमला कर दिया।
एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में सेटिंग हो गई है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां जनता को धोखा दे रही हैं। केजरीवाल ने पूछा, सोनिया गांधी वाराणसी में मोदी के खिलाफ प्रचार क्यों नहीं करतीं, रायबरेली में मोदी जी ने प्रचार क्यों नहीं किया। केजरीवाल का दावा है कि मोदी सरकार बनाने पर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बने चार महीने हुए, स्नूपगेट में चार महीने हो गए, सीबीआई ने अब तक मोदी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि 49 दिन में शीला के किलाफ पांच, मुकेश अंबानी पर एक एफआईआर दर्ज की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं