विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

गिरिराज सिंह का बयान अत्यंत भड़काऊ : चुनाव आयोग

गिरिराज सिंह का बयान अत्यंत भड़काऊ : चुनाव आयोग
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग ने बुधवार को भाजपा नेता गिरिराज सिंह की निंदा की और झारखंड तथा बिहार में प्रचार के दौरान 'मोदी को समर्थन नहीं देने वाले पाकिस्तान चले जाएं' वाले उनके बयान को 'अत्यंत भड़काऊ' बताते हुए उसकी आलोचना की।

चुनाव आयोग ने उन्हें पहले भेजे गए नोटिस के जवाब पर विचार करके तथा देवघर और बोकारो में प्रचार के दौरान दिए गए भाषणों की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर उनकी निंदा की और कहा कि भाषण 'बहुत भड़काऊ' थे।

चुनाव आयोग ने इससे पहले 18 अप्रैल को गिरिराज के बयान के बाद उनके प्रचार करने पर रोक लगा दी थी और उन्हें अलग से कारण बताओ नोटिस जारी किया।

आयोग ने कहा कि वह 'इस बात से सहमत है कि उन्होंने अत्यंत भड़काऊ भाषण दिया जो मौजूदा मतभेदों को और बढ़ाने या विभिन्न धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच आपसी नफरत पैदा करने के लिहाज से असर करने वाले रहे और इस तरह आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन हुआ।'

चुनाव आयोग के आदेश में आज कहा गया, 'आयोग देवघर और बोकारो में आयोजित जनसभाओं में उनके द्वारा दिए गए बयान की आलोचना करता है और उक्त कथित कदाचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह की निंदा करता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चुनाव आयोग, गिरिराज सिंह, भड़काऊ बयान, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Election Commission, Giriraj Singh, Hate Speech, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014