विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2014

मोदी को हिटलर कहने पर चिरंजीवी पर फेंके गए अंडे

मोदी को हिटलर कहने पर चिरंजीवी पर फेंके गए अंडे
फाइल फोटो
मछलीपटनम:

यहां एक जनसभा में अपने भाषण के दौरान नरेंद्र मोदी को ‘हिटलर’ और तानाशाह बताने पर केंद्रीय मंत्री एवं आंध्र प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख के चिरंजीवी पर भाजपा समर्थकों ने कथित रूप से अंडे फेंके।

चिरंजीवी यहां कोनेरू सेंटर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। अंडे फेंके जाने के बाद कुछ समय के लिए उन्होंने अपना भाषण रोक दिया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया जिसके बाद मंत्री ने अपना भाषण शुरू किया।

पुलिस ने बाद में कहा कि उसने इस घटना के सिलसिले में दो संदिग्धों को पकड़ा है।

चिरंजीवी ने इससे पहले अपने भाषण में कहा था, 'मोदी तानाशाह हैं। वह हिटलर हैं। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी सरीखे वरिष्ठ नेताओं को हाशिये पर डालते जा रहे हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिरंजीवी, नरेंद्र मोदी, हिटलर, बीजेपी, मछलीपटनम, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Chiranjeevi, Narendra Modi, BJP, Lok Sabha Election 2014, General Election 2014