विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2014

सोनिया गांधी की इमाम बुखारी के साथ बैठक के खिलाफ शिकायत आने पर लेंगे संज्ञान : वीएस संपत

सोनिया गांधी की इमाम बुखारी के साथ बैठक के खिलाफ शिकायत आने पर लेंगे संज्ञान : वीएस संपत
फाइल फोटो
जम्मू:

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग को यदि सोनिया गांधी की दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी से मुलाकात के खिलाफ शिकायत मिली तो वह उसका संज्ञान लेगा।

उन्होंने कहा, 'हम आमतौर पर ऐसे मामलों में (सोनिया की शाही इमाम से मुलाकात) शिकायत प्राप्त होने पर संज्ञान लेते हैं। हमें उसकी प्रतीक्षा करनी चाहिए।' संपत यहां संवाददाता सम्मेलन में भाजपा की उस मांग के सिलसिले में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे कि 1 अप्रैल को सोनिया-इमाम बैठक पर स्वत: संज्ञान लिया जाना चाहिए। संपत ने कहा, 'जैसे ही यह (श्किायत) मिलेगी हम निश्चित तौर पर गौर करेंगे और आगे की कार्रवाई की जायेगी।'

भाजपा ने सोनिया की मुस्लिम नेताओं से उनके वोटों के बंटवारे को रोकना सुनिश्चित करने की अपील पर कल कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया और चुनाव आयोग से कहा था कि वह इस पर स्वत: संज्ञान ले।

मुख्य विपक्षी दल ने कांग्रेस पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ दल को 'छद्म धर्मनिरपेक्ष' बताया।

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा था, 'यह पूरी तरह से सांप्रदायिक राजनीति की जा रही है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है क्योंकि आप मतदाताओं से धर्म एवं जाति के आधार पर अपील नहीं कर सकते। हम उम्मीद करते हैं कि चुनाव आयोग इस अपील पर स्वत: संज्ञान लेगा।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीएस संपत, चुनाव आयुक्त, सोनिया गांधी, इमाम सैयद अहमद बुखारी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, VS Sampat, Election Commission, Sonia Gandhi, Imam Saiyad Ahmad Bukhari, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com