विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2014

आरएसएस का अनुशासन लश्कर-ए-तैयबा की तरह अच्छा: कुमार विश्वास

आरएसएस का अनुशासन लश्कर-ए-तैयबा की तरह अच्छा: कुमार विश्वास
फाइल फोटो
अमेठी:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तारीफ को लेकर परेशानी का सामना करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने आज कहा कि संघ का अनुशासन आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की तरह ‘अच्छा’ है।

इससे पहले 44 साल के विश्वास ने आरएसएस की ‘अनुशासित संगठन’ के तौर प्रशंसा करते हुए कहा था, 'अगर कोई संगठन बहुसंख्यक के लिए बात करता है तो इसका यह मतलब नहीं कि वह सांप्रदायिक है।' उनके इस बयान को लेकर कुछ मुस्लिम संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई थी और उन्हें पार्टी से बाहर निकालने की मांग की थी।

अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे विश्वास ने कहा, 'मैंने कहा था कि आरएसएस का अनुशासन बहुत अच्छा है। लश्कर-ए-तैयबा का अनुशासन भी बहुत अच्छा है। लोग मरने के लिए तैयार हैं। अनुशासन उनसे सीखिए..हिंदू राष्ट्रवाद उनसे मत सीखिए।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह सभी विचारों के लोगों से अच्छी चीजें ग्रहण करने में यकीन करते हैं, लेकिन आरएसएस के हिंदू राष्ट्रवाद के विचार से वह सहमत नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुमार विश्वास, आम आदमी पार्टी, आप, अमेठी, आरएसएस, लश्कर-ए-तैयबा, Kumar Vishwas, Aam Aadmi Party, AAP, Amethi, RSS, Lok Sabha Polls 2014, General Election 2014, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014