विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2014

फिर विवाद में फंसे अजित पवार, वोट न देने पर जलापूर्ति रोकने की धमकी दी

पुणे:

एक वीडियो के सामने आने के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ताजा विवाद में फंस गए गए हैं। वीडियो में वह एक गांव के लोगों को धमकी देते हुए दिख रहे हैं कि राकांपा प्रमुख शरद पवार की बेटी और उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सूले को वोट नहीं दिया जाता है तो वह गांव की जलापूर्ति काट देंगे।

हालांकि राकांपा ने इस वीडियो को फर्जी बताया है और अजीत पवार ने कहा कि इस वीडियो में उनकी आवाज नहीं है और यह उनको बदनाम करने की एक साजिश है।

गौरतलब है कि बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व आईपीएस अधिकारी सुरेश खोपड़े ने बडगांव पुलिस थाने में अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पवार ने 16 अप्रैल को मसलवाड़ी गांव में चुनावी सभा के दौरान ग्रामीणों को धमकी दी। इस कथित वीडियो का टेलीविजन पर प्रसारण हुआ।

शिकायत में वीडियो का हवाला देकर कहा गया है कि पवार ने सूले के समर्थन में अपने चुनाव प्रचार भाषण में कहा कि ‘यदि इस गांव से कोई व्यक्ति किसी तरह की गड़बड़ी (सूले को वोट देने में विफल रहता है) करता है तो मैं जलापूर्ति काट दूंगा। पवार का यह बयान कथित तौर पर वहां एकत्र ग्रामीणों द्वारा पर्याप्त जलापूर्ति नहीं होने की शिकायत किए जाने के जवाब में आया।

सहायक पुलिस निरीक्षक विलास भोसले ने बताया कि पुलिस को खोपड़े से शिकायत मिली है, लेकिन उपमुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजीत पवार, सुप्रिया सुले, पानी को लेकर धमकी, अजीत पवार की धमकी, Ajit Pawar, Water Threat, Supriya Sule, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com