विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

एमएनएस को एनडीए में शामिल करने का फैसला बिना शिवसेना की रजामंदी के नहीं होगा : गडकरी

एमएनएस को एनडीए में शामिल करने का फैसला बिना शिवसेना की रजामंदी के नहीं होगा : गडकरी
नितिन गडकरी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने एक बार फिर साफ किया है कि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) को एनडीए में शामिल करने का फैसला बिना शिवसेना की रजामंदी के नहीं होगा।

एनडीटीवी इंडिया से खास बातचीत में गडकरी ने कहा कि राजनीति में उनका कोई दुश्मन नहीं है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जता दिया कि नए साथियों को जोड़ने के लिए पुराने साथियों को नाराज करने का जोखिम वह नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला बोल रहे हैं और कांग्रेस नेताओं की भाषा में गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा 'उल्लू' जैसे शब्दों का इस्तेमाल गलत है। गडकरी ने कहा कि कांग्रेस को हार का डर सता रहा है, क्योंकि इस चुनाव में कांग्रेस को 100 से भी कम सीटें हासिल होंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नितिन गडकरी, राज ठाकरे, शिवसेना, मनसे, एमएनएस, उद्धव ठाकरे, नरेंद्र मोदी, भाजपा, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Nitin Gadkari, Raj Thackeray, MNS, Uddhav Thackeray, Narendra Modi, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014