नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के लिए कुछ ही दिन पहले अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना करने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी के इस दिग्गज नेता को आज भारत का अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया, जबकि विपक्षी पार्टी मनमोहन सिंह पर अक्सर यह तंज कसती रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने अपने ट्विट में आरोप लगाया कि वाजपेयी ‘सबसे कमजोर’ प्रधानमंत्री थे, क्योंकि वह पाकिस्तान के मामले में भारत की सीमा और देश के हितों की हिफाजत करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने कहा कि वाजपेयी नरेंद्र मोदी तक को साधने में नाकाम रहे, जिन्हें वह 2002 में गुजरात दंगों के बाद मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे।
उन्होंने ट्विट किया कि अब तक के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी हैं, जो गुजरात नरसंहार को लेकर मोदी को बर्खास्त करना चाहते थे,लेकिन उन्होंने घुटने टेक दिए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने एनडीए सरकार द्वारा पाकिस्तान के बरक्स भारत की सीमा और हितों की रक्षा कर पाने में नाकाम रहने को लेकर भी वाजपेयी को आड़े हाथ लिया।
झा ने ट्विट किया है, 'अब तक भारत के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गले लगा रहे थे, जबकि 50 सैनिक कारगिल में अपनी जान गंवा चुके थे।' उन्होंने कहा, 'जनरल मुशर्रफ ने भारतीय सरजमीं पर एक रात गुजारी, जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय और राजग सो रहा था।'
गौरतलब है कि चुनावी खुमार के बीच में कांग्रेस ने मोदी पर हमला बोलने के लिए वाजपेयी की सराहना करते हुए कहा था कि एक ऐसा व्यक्ति (मोदी) जिसे गुजरात दंगे के मद्देनजर बीजेपी के सबसे कद्दावर नेता (वाजपेयी) मुख्यमंत्री पद से हटाना चाहते थे, वह पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कैसे हो सकता है। कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा था कि बीजेपी का कोई नेता वाजपेयी के कद का नहीं हो सकता, जो पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष थे।
इससे पहले भाजपा ने रविवार कहा था कि मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार द्वारा लिखी गई पुस्तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि है कि वह सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं