
कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के दावों को खोखला बताते हुए कहा कि ये दल बेईमानी खत्म करने की तो बात करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि वे ऐसा कैसे करेंगे। कांग्रेस ने सूचना का अधिकार कानून लागू करके बताया है कि वह भ्रष्टाचार को कैसे रोकेगी।
प्रियंका ने अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्मीदवारी वाले क्षेत्र रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के सिद्धौर में आयोजित नुक्कड़ सभा में कहा, विपक्षी दल भ्रष्टाचार हटाने की बात करते हैं, लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि वे इस बुराई को कैसे हटाएंगे।
विपक्षियों पर हमला करते हुए प्रियंका ने कहा कि कहा कि दूसरी तरफ प्रचार होता है कि सत्ता एक व्यक्ति को दे दो। आप बताइए कि पूरी सत्ता अगर एक आदमी लेकर बैठेगा, तो यह गलत होगा या सही। उन्होंने कहा, आज राजनीति में व्यक्तिगत हमले हो रहे हैं, लेकिन यह सियासत नहीं है। आज की राजनीति में जनता के दुख-दर्द और विकास की बात होनी चाहिए।
प्रियंका ने कहा, आपके बीच लोग प्रचार करने आते हैं, आप उनसे पूछिए कि विकास के लिए वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने आपके लिए क्या किया है। लोग आते हैं, भाषण देते हैं, लेकिन आपके लिए क्या करेंगे, यह नहीं बताते।
प्रियंका ने कहा, यह देश का चुनाव है। यह एकता के लिए चुनाव है, सोच समझकर वोट करें। जब मतदान करने जाएं, तो सोचें कि आपको कैसी राजनीति चाहिए, फूट डालने वाली, सांप्रदायिकता फैलाने वाली, आपस में लड़ाने वाली या ऐसी राजनीति जो सबको साथ लेकर चलती है।
उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं है कि आप सोनिया जी को वोट देंगे, क्योंकि उन्होंने आपके लिए विकास किया है। सोनिया जी पूरे देश में प्रचार कर रही हैं, इसलिए आपके बीच मुझे भेजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं