
बीजेपी नेता अमित शाह और सपा नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव आयोग की कार्रवाई से उत्साहित कांग्रेस ने आरएसएस, योग गुरु रामेदव और अध्यात्मिक नेता श्री श्री रवि शंकर पर नरेंद्र मोदी के लिए प्रचार के दौरान धर्म का प्रयोग करने और संप्रदायों के बीच नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के विधि विभाग के सचिव केसी मित्तल ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा है कि लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को उकसाने के लिए धार्मिक स्थलों और धर्म के प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
चुनाव आयोग को याद दिलाते हुए कि मोदी 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कट्टर प्रचारक हैं' मित्तल ने पीटीआई से कहा कि उन्होंने आरएसएस, रामदेव और रवि शंकर के खिलाफ चुनाव आयोग में पहले ही शिकायत कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं