विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2014

हमें हराने के लिए कांग्रेस−आरजेडी और मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी में समझौता हुआ : नीतीश कुमार

पूर्णिया:

मुझे हराने के लिए बिहार में कांग्रेस−आरजेडी और मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी में समझौता हुआ है। यह आरोप लगाया है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने। नीतीश कुमार से बातचीत की एनडीटीवी के संवाददाता से बातचीत में कहा कि पहले दो चरणों के मतदान के बाद अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि बीजेपी को हमसे ही परेशानी है। कांग्रेस, बीजेपी से कभी नहीं लड़ पाई इसलिए कांग्रेस हमसे ही लड़ती है। नीतीश कुमार का आरोप है कि बीजेपी झूठ बोलती है।

उनका कहना है कि बीजेपी ने फैलाया कि बिहार में जेडीयू खत्म हो गई है। जेडीयू के वोटों पर असर डालने की योजना थी। चुनाव के एक दिन पहले यह अफ़वाह फैलाई गई।

नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी दल अपने मकसद में सफल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने उपहास के स्वर में कहा कि यह अपनी बनाई दुनिया में जी रहे हैं। नीतीश का कहना है कि वह मुद्दों की राजनीति करते हैं और काम के आधार पर वोट मांगते हैं।

उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया है कि विपक्ष भावना भड़काकर वोट लेना चाहता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ना भूल नहीं थी। उसूलों के खातिर हमनें यह गठबंधन तोड़ा था। ये लोग एक झूठ के बार बार दोहराने वाले सिद्धांत पर काम कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने कहा कि इन लोगों ने राजनीती को बिजनेस बनाया है और सरकार में आने के बाद उन्हीं का काम करेंगे। हमें बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है। हम जनता के भरोसे चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह बीजेपी और कांग्रेस विरोधियों के साथ रहेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, बिहार की राजनीति, कांग्रेस बीजेपी आरडेडी, भाजपा, नरेंद्र मोदी, लोकसभा चुुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Nitish Kumar, Bihar Politics, Congress BJP RJD, Narendra Modi, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com