विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2014

अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची

अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस चुनाव आयोग पहुंची
अमित शाह एक चुनावी सभा में
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने शनिवार को चुनाव आयोग से अमित शाह को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दंगा प्रभावित जिलों में उनके 'नफरत फैलाने वाले भाषणों' के लिए गिरफ्तार करने और उनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी गुजरात का '2002 का सांप्रदायिक खेल' पूरे देश में खेलने का प्रयास कर रहे हैं।

अमित शाह पर 'सांप्रदायिक आग को भड़काने' का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया और मांग की कि अमित शाह के साथ ही बीजेपी और उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सचिव केसी मित्तल ने शिकायत पत्र में बीजेपी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह पर समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने का आरोप लगाया। पार्टी ने कहा कि अमित शाह ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 के तहत अपराध किया है और यह अपराध तुरंत प्राथमिकी दर्ज किए जाने और इस अपराध में शामिल अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग करता है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने देश की सभी जातियों एवं संप्रदायों के लोगों से अपील की कि वे समाज में सांप्रदायिक भाईचारा को तोड़ने वाली इन ताकतों को इस चुनाव में माकूल सबक सिखाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमित शाह, नरेंद्र मोदी, मुजफ्फरनगर, कांग्रेस, बीजेपी, चुनाव आयोग, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Amit Shah, Narendra Modi, Muzaffarnagar, Congress, BJP, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014