विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2014

बनारस लोकसभा सीट से कांग्रेस ने बनाया अजय राय को उम्मीदवार

नई दिल्ली:

कांग्रेस पार्टी ने बनारस की लोकसभा सीट से पार्टी के वर्तमान विधायक अजय राय को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। इस सीट पर राय का मुकाबला आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरिवाल से भी होगा।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अजय राय की उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा, 'अजय राय जमीन से जुड़े कार्यकर्ता और नेता हैं। वह उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होंने अनेकों बार वाराणसी की भूमि पर राजनीतिक जंग लड़ी है और जीती भी है और वह वाराणसी में श्रेष्ठ उम्मीदवार होंगे।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने व्यापक विचार करने के बाद यह निर्णय किया है।

गौरतलब है कि पार्टी ने पहले कई मौकों पर कहा था कि मोदी के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार को उतारा जाएगा। करीब एक सप्ताह पहले पार्टी का घोषणा पत्र जारी करने के लिए आयोजित समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि पार्टी वाराणसी में मोदी को निश्चित तौर पर चुनौती देगी।

सुरजेवाला ने कहा कि कि अजय राय वाराणसी में जनता की समस्याओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं और वह बेहतर ढंग से जनता का नेतृत्व कर पाएंगे। हमें उम्मीद ही नहीं यकीन है कि वह विचारधारा की इस जंग में विजयी होंगे। उन्होंने इस बात को भी गलत बताया कि कांग्रेस ने वाराणसी में इसलिए कमजोर उम्मीदवार उतारा ताकि बीजेपी रायबरेली में सोनिया गांधी के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार न उतारे। कांग्रेस प्रवक्ता ने सभी गैर भाजपा दलों से अजय राय की उम्मीदवारी का समर्थन करने की भी अपील की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बनारस लोकसभा सीट, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Varanasi Loksabha Seat, Congress Candidate Ajay Rai, Narendra Modi, Arvind Kejriwal, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com