कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने आज आरोप लगाया कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनकी जासूसी करा रहे हैं।
पटेल से जब नरेंद्र मोदी के इस आरोप के बारे में पूछा गया कि सोनिया गांधी के करीबी हवाला रैकेट में शामिल हैं, तब उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि वह मेरी गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इसका मतलब वह दूसरों के जीवन में ताकझांक करते हैं और वह मेरी भी जासूसी करा रहे हैं।'
पटेल ने स्नूपगेट प्रकरण का भी हवाला दिया जिसमें गुजरात सरकार के कुछ अधिकारी कथित रूप से शामिल हैं।
मोदी ने रविवार को भरूच में एक जनसभा में आरोप लगाया कि सोनिया के अज्ञात करीबी करोड़ों रूपए के हवाला घोटाले में शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं