कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक महिला टीवी एंकर के साथ अपने रिश्ते को कबूल किया है, लेकिन साथ ही कहा है कि वह अपने निजी जीवन में किसी की भी दखलअंदाज़ी की निंदा करते हैं।
दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट (@digvijaya_28) पर कहा, "मुझे अमृता राय के साथ अपने रिश्ते स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है... उन्होंने और उनके पति ने पहले ही आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दायर कर रखी है..."
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा टीवी की एंकर अमृता राय के साथ दिग्विजय सिंह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रकाशित होने के बाद इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया था, जिसके बाद अब अमृता (@amrritarai) ने भी तलाक का आवेदन दायर किए जाने की बात ट्विटर पर लिखने के साथ-साथ यह भी स्पष्ट लिखा है कि वह तलाक के बाद दिग्विजय सिंह से शादी करने का फैसला कर चुकी हैं।
67-वर्षीय दिग्विजय सिंह की पत्नी का पिछले ही साल कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था।
उल्लेखनीय है कि दिग्विजय सिंह उन नेताओं में सबसे आगे रहे हैं, जिन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद अपनी वैवाहिक स्थिति को छिपाकर रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं