विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2014

कांग्रेस ने की नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग

कांग्रेस ने की नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कांग्रेस ने गुरुवार को 117 लोकसभा सीटों पर मतदान के बीच वाराणसी में नामांकन दाखिल करने और रोड शो के प्रसारण को लेकर नरेंद्र मोदी पर चुनाव आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता और केंद्रीयमंत्री आनंद शर्मा ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, 'हम केवल नोटिस नहीं जारी कराना चाहते। हम कार्रवाई चाहते हैं। वाराणसी के उम्मीदवार सहित इसमें शामिल भाजपा के सभी नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।'

शर्मा ने कहा कि मोदी के रोडशो का प्रसारण और उनका नामांकन दाखिल करना चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आज मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को प्रभावित करने की भाजपा की सुनियोजित योजना थी।

उन्होंने कहा कि कानून बहुत स्पष्ट है कि मतदान वाले दिन प्रचार नहीं हो सकता।

शर्मा ने कहा कि भाजपा के विस्तृत कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 8 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया गया। उन्होंने पूछा कि इस बारे में चुनाव आयोग सचेत क्यों नहीं रहा और मीडिया को आज मतदान वाले क्षेत्रों में इसका प्रसारण नहीं करने की सलाह क्यों नहीं दी गई।

उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ वह अस्वीकार्य है।

शर्मा ने इस सवाल को कोई तवज्जो नहीं दी कि जब राहुल गांधी ने अमेठी में नामांकन दाखिल किया था और इसका सीधा प्रसारण किया गया था, उस दिन त्रिपुरा में मतदान चल रहा था।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज 117 सीटों पर मतदान हो रहा है और यह संख्या नौ चरणों में हो रहे चुनाव के किसी एक चरण में दूसरी सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा, 'हम चुनाव आयोग से अपेक्षा करते हैं कि उचित कार्रवाई की जाए। यह जनप्रतिनिधित्व कानून का घोर उल्लंघन है।'

शर्मा से जब पूछा गया कि क्या पार्टी सभी 117 सीटों पर पुनर्मतदान की मांग करेगी तो उन्होंने कहा, 'हम चुनाव आयोग के जवाब का इंतजार करेंगे।' क्या कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति के पास जाने का विचार किया है, यह पूछे जाने पर उन्होंने केवल इतना कहा, 'एक बार में एक ही कदम उठाना चाहिए।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, चुनावी आचार संहिता, नामांकन पत्र, वाराणसी लोकसभा सीट, कांग्रेस, आनंद शर्मा, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Election Model Code Of Conduct, General Elections 2014, Lok Sabha Polls 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com