विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2014

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में सांप्रदायिक दंगों की आशंका : मायावती

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में सांप्रदायिक दंगों की आशंका : मायावती
फाइल फोटो
महाराजगंज-सिद्धार्थनगर:

बसपा मुखिया मायावती ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा है कि यदि मोदी प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो देश के सांप्रदायिक दंगों की चपेट में आ जाने की आशंका है।

मायावती ने मुसलमान मतदाताओं को अपनी तरफ खींचने की कोशिश में कहा, 'मोदी सत्ता में आ गये तो देश में सांप्रदायिक दंगों की आशंका है, मुसलमान बसपा के पक्ष में मतदान करके मोदी को सत्ता में आने से रोक सकते हैं।'

उन्होंने मुसलमानों के साथ ही ब्राह्मण मतदाताओं को भी एकजुट बसपा की तरफ आने की अपील करते हुए कहा 'लोकसभा चुनाव में हमने ही मुसलमानों और बा्रह्मणों को सर्वाधिक टिकट दिए हैं।'
बसपा मुखिया ने कहा कि कांग्रेस ने जहां एक ओर अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के अघोषित उम्मीदवार के रूप में आगे किया है। वहीं भाजपा ने उस व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जिसकी सरकार पर 2002 में गोधरा दंगों का आरोप है।

उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने यहां सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और आरोप लगाया कि सपा की सरकार आने के बाद से कानून एवं व्यवस्था का राज समाप्त हो गया है और हत्या लूट डकैती बलात्कार की घटनाएं रोज की बात हो गईं हैं।

उन्होंने कहा कि सपा राज में कई सांप्रदायिक दंगें हो चुके हैं और मुजफ्फरनगर दंगों की मार सबसे अधिक मुसलमानों पर पड़ी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, मायावती, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Narendra Modi, Mayawati, General Elections 2014, Lok Sabha Elections 2014