वाराणसी सीट से नामांकन पत्र भरने से ठीक पहले बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर पार्टी का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने बनारस की ऐतिहासिक विरासत को सलाम भी किया है।
मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, इस धरती की जो आध्यात्मिक शक्ति है, वह अद्भुत है। यह पूरी दुनिया को अपनी ओर खींचती है, लोग शांति और मोक्ष की खोज में यहां खींचे चले आते हैं। यहीं सारनाथ है, जहां गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया।
मोदी ने आगे लिखा है, वाराणसी संत रविदास की जन्मभूमि है। इसी बनारस में महात्मा कबीर पैदा हुए और यहीं से अपना ज्ञान बांटा। मिर्जा ग़ालिब ने बनारस को 'काबा−ए−हिन्दुस्तान' और 'चिराग−ए−दयार' यानी दुनिया की रोशनी कहा था। मोदी ने कहा, इसमें हैरानी की कोई बात नहीं कि पंडित मदन मोहन मालवीय ने शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनाने के लिए बनारस को चुना।
ब्लॉग में आगे कहा गया है, वाराणसी की चर्चा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान के जिक्र के बिना पूरी नहीं हो सकती, जो गंगा−जमुनी तहजीब के एक बड़े प्रतीक थे। इस देवभूमि का हर निवासी अपने अंदर कहीं न कहीं देवत्व लिए हुए है। मोदी ने बनारस के लोगों से अपील की, मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं इस शहर की पुरानी शान को वापस ला सकूं और वाराणसी तथा पूर्वांचल के लोगों के जीवन में ढेर सारे बदलाव ला सकूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं