बिहार में गुरुवार सुबह माओवादियों द्वारा किए गए बम विस्फोट में जमुई संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र जा रहे सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।
खड़गपुर के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ और बिहार पुलिस का दल दो जीपों में सवार होकर जा रहा था। भीमबंध जंगल के प्रवेश स्थल के समीप सवालाख बाबा मंदिर के पास पुल के नीचे लगाए गए आईईडी में माओवादियों ने विस्फोट कर दिया और जवान विस्फोट की चपेट में आ गए।
सीआरपीएफ के दो घायल जवानों ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। तीन अन्य घायलों को राज्य की राजधानी पटना से करीब 170 किमी दूर मुंगेर जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपाधीक्षक रंजन कुमार ने बताया कि इस विस्फोट में शहीद होने वालों में सीआरपीएफ की 131वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल रवींद्र राय और कांस्टेबल सोने गोरा तथा घायल सात जवानों में कांस्टेबल अशोक बेसरा, राघवेंद्र, रामपाल, विश्वनाथ एवं धर्मात्मा, हेड कांस्टेबुल विक्रम सिंह तथा अवर निरीक्षक र्धमपाल, शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इस विस्फोट के बाद घात लगाए बैठे माओवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। रंजन ने बताया कि तारापुर थाना क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर जा रही दोनों जीप पर 10 जवान सवार थे। उन्होंने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं